WELCOME TO KVPSS CHENNAI BLOG

Sunday, April 30, 2023

1st REGIONAL CONVENTION KVPSS CHENNAI REGION

केंद्रीय विद्यालय प्रगतिशील शिक्षक संघ का प्रथम सम्भागीय अधिवेशन सह निर्वाचन दिनांक २४-०४-२०२३ को केंद्रीय विद्यालय अशोक नगर चेनई में  "के वि पि एस एस” के संस्थापक एवं भूतपूर्व राष्ट्रीय महासचिव श्री प्रियवर्त चिकारा जी एवं वर्तमान राष्ट्रीय महासचिव श्री अनिल कुमार डेला जी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ| 
केंद्रीय विद्यालय गिल नगर चेन्नई के पुस्तकालयाध्यक्ष, श्री आलोक जायसवाल केंद्रीय विद्यालय प्रगतिशील शिक्षक संघ के सम्भागीय महासचिव पद हेतु निर्विरोध चुने गए| श्री मनीष कुमार गौतम का सम्भागीय अध्यक्ष पद हेतु चुनाव हुआ|
 श्री एस.अरुमुगम, प्राचार्य, के वि एच वि एफ को क्षेत्रीय कार्यालय चेन्नई की और से चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया एवं श्री ओम प्रकाश गुप्ता, प्राचार्य, के वि अशोक नगर चुनाव अधिकारी के रूप में उपस्थित थे|
प्रांतीय अधिवेशन में विभिन केन्द्रीय विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने अपनी उपस्थिति देकर अधिवेशन को भव्यता प्रदान की| के वि अशोक नगर के सुन्दर पुस्तकालय कक्ष में शानदार कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं मंगलाचरण हुआ जिसकी प्रस्तुति श्री मति नीलम रानी प्राथमिक शिक्षिका, के वि गिल नगर ने दी| केंद्रीय विद्यालय मीनाम्ब्बाक्कम के पुस्तकालयाध्यक्ष एव पूर्व संभागीय महासचिव ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया| उन्होंने बताया कि के वि पोर्टब्लयेर के शिक्षकों को “टफ लोकेशन अलाउंस” मिलना संघ की बड़ी उपलब्धि रही| 


आलोक जायसवाल ने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए शिक्षक साथियों से अधिक से अधिक संख्या में संघ से जुड़ने की अपील की और कहा कि केविपिएसएस शिक्षक साथियों के साथ सेवा के दौरान भी व् सेवानिवृति के बाद भी सहयोग प्रदान करता है| नयी पेंसन योजना कर्मचारियों के लिए उतनी हितकारी नहीं है जितनी की पुरानी पेंसन योजना थी, उसे पुन: लागु किये जाने का समर्थन किया| 
शिक्षाएव संगठन में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए नई दिल्ली से पधारे ‘के वि पि एस एस’ के संस्थापक महासचिव श्री पि वि चिकारा जी को शाल व् पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया| जयपुर से पधारे राष्ट्रीय महासचिव श्री अनिल कुमार डेला जी का भी शाल पुष्प गुच्छ व् स्मृति चिन्ह देकर स्वागत व् सम्मान किया गया|
श्री अनिल कुमार डेला ने अपने आधार व्याख्यान में एम ए सी पि एवं चयनित वेतनमान की विसंगतियों के बारे में चर्चा की| प्रश्नोत्तर सत्र में श्री उमापति जैन स्नातकोत्तर शिक्षक व् अन्य शिक्षक साथियों ने भी अपने अनुभव साझा किये|
अधिवेशन के मुख्य अतिथि श्री पि वि चिकारा जी ने अपने मुख्य संबोधन में के वि पि एस एस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षक शिक्षिकाओं की समस्याओ सुलझाने हेतु किये गए प्रयासों की विस्तृत सूचीबद्ध जानकारी साझा की उन्हाने बताया की के वि पि एस एस की सदस्यता उत्तरोत्तर बढ़ रही है जिसका श्रेय उन्होंने सगठन के शिक्षक एव. शिक्षकों व् पदाधिकारियों को दिया| अधिवेशन में शिक्षिकाओं की अधिक उपस्थिति को उन्हाने महिला सशक्तिकरण के बढ़ते कदम बताया|
कार्यक्रम के अंत में नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री मनीष गौतम ने केंद्रीय विद्यालय संगठन चेन्नई संभाग  के उपायुक्त सहित  समस्त आगंतुकों का आभार प्रदर्शन एवं  धन्यवाद ज्ञापित किया| अधिवेशन को सफल बनने में श्रीमती मल्लिका, स्नातकोत्तर शिक्षिका, श्रीमती जे शीला पुस्तकालयाध्यक्ष, श्रीमती शर्मीला कार्यानुभव शिक्षिका, श्री सरथ स्नात्तकोत्तर शिक्षक, श्रीमती आशारानी स्नातक शिक्षिका तदर्थ, कुमारी राश्मी स्नातक शिक्षिका तदर्थ का महत्वपूर्ण योगदान रहा|



Kendriya Vidyalaya teachers protest arbitrary transfer policy in letter to Lok Sabha Speaker Om Birla